ग्रोफर्स ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज की मची है धूम

हरिद्वार। ग्रॉसरी के खरीदारों के लिए सौगातों की बारिश हो रही है, क्योंकि भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर ग्रोफर्स अपने ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज के दौरान हर खरीद पर 100 प्रतिशत गारंटीड इनाम दे रहा है। यह सेल 30 लाख से ज्यादा गारंटीड इनामों का वादा कर रही है और साथ ही है 5,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स  पर सबसे कम कीमत। विजेताओं का अभिनंदन करते हुए, कंपनी ने इस सप्ताहांत संस्थापकों अलबिंदर ढींढसा और सौरभ कुमार की मौजूदगी में एक मीट एंड ग्रीट सेशन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों के साथ न सिर्फ मेल-मुलाकात की, बल्कि उन्हें उनके इनाम भी सौंपे।

इस अवसर पर ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा ग्रोफर्स में, हम अपने हर फैसले में ग्राहकों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हैं। ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज 3 के दौरान हम अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखा ऑफ र्लेकर आए हैं, जिसके तहत उन्हेंन सिर्फ बेहतरीन डिस्काउंट्स मिल रहे हैं, बल्कि 100ः गारंटीड इनाम भी दिया जा रहा है। कार जीतने को लेकर उत्साह से भरे विनोद गोयल ने कहा मैं पिछले चार सालों से ग्रोफर्स का एक वफादार कस्टमर रहा हूं। मुझे ग्रोफर्स  से खरीदारी करना बहुत पसंद है, क्योंकि यह मुझे हमेशा सभी प्रोडक्ट्स पर सबसे कम कीमतों के साथ एक शानदार अनुभव देता है। आज मुझे एक कार मिलने की बेहद खुशी है।कंपनी अपने सभी वादों को वाकई पूरा करती है। मैं निश्चित रूप से चाहूंगा कि मेरे दोस्त और परिजन ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज सेल के दौरान ग्रॉसरीज की खरीदारी करें और इसके लिए मैं उन्हें प्रोत्साहित भी करूंगा। स्कूटर जीतने वाले मनीष शर्मा ने कहा, “मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि ग्रॉसरी की खरीदारी मुझे इनाम में एक टू-व्हीलर दिलाएगी। यह रोमांचक है। मुझे खुशी है कि मैं ग्रोफर्स का कस्टमर हूं।” इसके अलावा, डॉ निखिल शरण, बैंगलोर (प्रेशर कुकर), हर्षा मुटनेजा, कोलकाता (मोबाइल फोन), मयंक माथुर, भिवाड़ी (प्रेशर  कुकर) , लाल चाँद अग्रवाल, जयपुर (प्रेशर कुकर) , एकता अग्रवाल, लखनऊ (प्रेशर कुकर) , ए आर खान, लखनऊ (मोबाइल फोन) ने ग्रोफर्स में अपनी ग्रॉसरी की खरीदारी पर गारंटीड इनाम जीता।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा