गुरुद्धारा साहिब डाकरा ने खालसाई शान के साथ भव्य नगर कीर्तन निकाला  


देहरादून। साहिबे कमाल, सरबंस दानी श्री गुरू गोबिंद सिह जी महाराज के परोपकारी जीवन के अनमोल इतिहास को याद करते हुए मकर संक्राति के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा साहिब डाकरा द्वारा खालसाई शान के साथ भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया। श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से अरदास के बाद पंज प्यारों की अगुवाई मे फूलो से सजी पालकी मे सुशेभित गुरू ग्रन्थ साहिब की सवारी नगर कीर्तन के लिए निकली। गुरूवाणी के गायन से द्रोणनगरी गूंज उठी। जो बोले सो निहाल के जयघोश के साथ नगर कीर्तन मे सबसे आगे निशान साहिब लेकर घोडां पर सवार बच्चो का दल चल रहा था। अखाडो के बच्चो ने गतका, तलवारबाजी, लाठी डंडो के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए जिसे देखकर सभी को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। इस बार नगर कीर्तन की विशेष शोभा बढाने के लिए पंजाब से पाईप बैंड विशेष तौर से बुलाया गया था।

 बैंड बाजें की धुन पर कीर्तन गुरूवाणी का गायन करते हुए बडी संख्या मे सिख संगत नगर कीर्तन मे शामिल हुए। विभिन्न क्षेत्रो से आई संगत एवं शब्दी जत्थों ने गुरूवाणी व कीर्तन गायन कर संगतो को निहाल किया। शब्दी जत्थों ने गुरूओ का गुणगान करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर कीर्तन जहां से भी होकर गुजरा संगतो ने सडक की सफाई कर नगर कीर्तन के आगे आगे फूल बिखेरे। पंज प्यारों की अगुवाई मे सुंदर फूलो से सजी पालकी मे श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को विराजमान किया गया था। संगतों एवं भक्तों ने गुरू महाराज का आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। नगर कीर्तन का जगह-जगह पर श्रद्धालूओं ने भव्य स्वागत किया गया। श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से कैन्ट बोर्ड कार्यलय चैक, गढी कैन्ट चैक एव डाकरा के श्रद्धालूओं एव व्यापारीयों ने जगह जगह चाय व मिष्ठान के स्टाॅल लगाकर नगर कीर्तन मे शामिल श्रद्धालूओं को चाय पिलाई एवं मिष्ठान वितरीत किए। नगर कीर्तन जहाॅं से भी होकर गुजरा राहंगीरो को प्रसाद वितरीत किया गया। नगर कीर्तन यात्रा श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से कैन्ट बोर्ड कार्यलय चैक, गढी कैन्ट चैक  एव डाकरा होते हुए पुनः श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा मे संपन्न हुई। नगर कीर्तन में डी0 डी0 कॉलेज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान गुरु महाराज की सवारी के आगे एनसीसी के छात्रों चल रहे थे। गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य देवेन्द्र पाल सिह ने बताया दिनांक 14 जनवरी 2020 को श्री गुरुद्वारा साहिब डाकरा में कीर्तन दीवान सजाया जाएगा जिसमे भाई सुरिंदर सिंह, भाई नछत्तर सिंह दरबार साहिब अमृतसर से, भाई गुरविंदर सिंह पंछी यमुनानगर से, भाई जसप्रीत सिंह, भाई जसबीर सिंह गुरूवाणी विचारो से साध संगत के समक्ष प्रस्तुत करेगे। शब्द कीर्तन व अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी।

नगर कीर्तन को सुचारू रूप से चलाने मे श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर कीर्तन में श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा के प्रधान दलीप सिह, महासचिव गुरमीत सिह कैथ, देवेन्द्र पाल सिह, डी0 डी कॉलेज के चेयरमैन जितेंदर यादव, सरवण सिह, जगजीत सिह, अमरजीत सिह, रंजीत कौर, अमरजीत कौर, जसविंदर कौर, कमलजीत कौर, स्वर्ण कौर, सरबजीत कौर, त्रिलोचन कौर, इन्दर जीत सिंह, पवन कौर, गुरचरण कौर, ज्ञान कौर, मनमीत, हरप्रीत, प्रभजोत, परमजीत, हरभजन सिंह सोंधी, राजेंद्र कौर, हरदीप सिंह, प्रितपाल सिंह, हरमिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह, विनीता तोमर, संगीता कौर, हेमा पंत, तेजवर सिह, सहित कई श्रद्धालू मौजूद थे। नगर कीर्तन को सपंन कराने मे पुलिस प्रशासन का विेशेष सहयोग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिला।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा