हैडलूम एक्सपो में लोग मनपसंद समान खरीदने को उमड़ रहे


 

देहरादून। परेड मैदान में चल रहे हैंडलूम एक्सपो में लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह हैंडलूम एक्सपो 12 जनवरी तक चलेगा। हैंडलूम एक्सपो को लेकर दूनवासियों में खासा उत्साह बना हुआ है, लोग एक्सपो में पहुंचकर अपनी मनपसंद चीजों को खरीद रहे हैं। 

कहीं बच्चे खिलौने खरीदकर खुश नजर आ रहे हैं, तो कहीं महिलायंे साड़ी के स्टालों पर भीड़ जमाये खड़ी हैं, बुक्स स्टॉल पर भी अलग ही भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने मन पसंद चीजों की खरीदारी कर बहुत ही खुश नजर आ रहे है। मौसम साफ होने के कारण लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी है और वह इस मेले में आकर खूब खरीदारी कर रहे हैं। मेले में भीड़ इतनी है कि लोग दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब मेले का लुत्फ उठा रहे हंै। मेले में इतने प्रकार के स्टॉल लगे है कि आप पूरा दिन बिता दें फिर भी आपको मेला कम पड़ जाए। घर सुसज्जा का सामान से लेकर सभी प्रकार के उत्पाद यहाँ उपलब्ध हंै। खाने के स्टॉलों पर लोगों की खूब भीड़ लग रही है और लोग अपने मनपंसद के व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। यह मेला 25 दिसंबर से शुरु हुआ था और 12 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर उद्योग विभाग की उप निदेशक शैली डबराल, मेला अधिकारी के.सी. चमोली, जगमोहन बहुगुणा, कुँवर सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र, कहकशा, मीडिया कोर्डिनेटर किशोर रावत आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा