जागरूक मतदाता के मतदान से ‘सशक्त लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र’ बनाया जाना सम्भवः डॉ. बत्रा

-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एस.एम.जे.एन. कॉलेज में किया गया मतदाता जागरुक कार्यक्रम का आयोजन 

 

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. कॉलेज में  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘सशक्त लोकतंत्र, मजबूत गणतंत्र’ कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत युवा मतदाताओं की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को छात्रों तक रोचक एवं इनोवेटिव माध्यम से पहुंचाया गया तथा ‘सेल्फी प्वाइंट जोन’ बनाकर नवीन मतदाता छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. सरस्वती पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी तथा ब्रॉड अम्बेसडर व नोड़ल अधिकारी, स्वीप डॉ. सुषमा नयाल द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। 

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की परम्परा का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्भव है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्यों को युवा ही ऊर्जावान तरीकों से सक्रिय भागीदारी से आगे बढ़ा सकते हैं। डॉ. बत्रा ने कहा कि एक जागरूक मतदाता द्वारा किये गये मतदान से भी सशक्त लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र बनाया जाना सम्भव है। आदर्श मतदाता वही है जो राष्ट्रीय गौरव की इस परम्परा को जिम्मेदारी से निवर्हन करे। डॉ. बत्रा ने कहा कि सभी निर्वाचनों की धुरी मतदाता ही होता है। एक जागरुक, परिपक्व एवं शिक्षित मतदाता ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध लोकतंत्र की रचना करने में सक्षम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. मन मोहन गुप्ता, विनय थपलियाल, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिव कुमार चैहान, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. कुसुम नेगी, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, योगेश्वरी, दिव्यांश शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, रीना मिश्रा, कंचन तनेजा, डॉ. पदमावती तनेजा, विनित सक्सेना, कु. नेहा सिद्दकी, कु. दीपिका आनन्द, कु. रचना राणा, नेहा गुप्ता, अश्वनी कुमार जगता, सहित कॉलेज के छात्र-छात्रा कामना त्यागी, शिवानी त्यागी, शिवांश, प्रीति, नेहा सक्सेना, तनुजा चैहान, काजल, ललिता, कनुप्रिया सैन, मीनाक्षी मेहरा, दक्ष शर्मा, विशाल पेवल, मानस रंजन, अजीम अली, परनीत, रीतिका, समीर आलम, विशाल त्यागी, शानू, रूचि, नीलम, मुकुल, दीपक पाण्डे, रणबीर, जोध सिंह, भारती, सपना आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा