जगतनारायण पांडे मनोनीत हुए कांग्रेस सेवादल अनुशासन समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के निर्देश पर सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह के संस्तुति पर हरिपुर कला निवासी आध्यात्मिक जगत के गुरु जगतनारायण पांडे को कांग्रेस सेवादल अनुशासन समिति का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस मौके पर राजेश रस्तोगी ने आशा व्यक्त की है कि जगत नारायण पांडे कांग्रेस सेवा दल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कांग्रेस सेवादल का सहयोग करेंगे व समाज में जागरूकता फैला आएंगे। नव मनोनीत कांग्रेस सेवादल अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगतनारायण पांडे ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि हैं बिना आध्यात्मिक लोगों के किसी भी पार्टी का उद्धार उत्तराखंड में नहीं होने वाला है जब तक हम अपने जीवन का मूल नहीं समझेंगे तब तक हम समाज की अच्छी तरह से सेवा नहीं कर सकते कांग्रेस ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उस पर रहते हुए कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक अध्यात्म के बल पर पहुंचाने का कार्य करूंगा।
इस अवसर पर नवमनोनीत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अनुशासन समिति जगतनारायण पांडे को कांग्रेस नेता मुकेश आहूजा, मेयर प्रतिनिधि बलराम गिरी कड़क, संतोष पाण्डेय, सतपाल गिरि, वेदांत उपाध्याय, पार्षद कैलाश भट्ट, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रवि कश्यप, पूरनचंद पांडे, शत्रुघ्न गिरी, प्रशांत शर्मा, राहुल पाठक, आशीष भट्ट, राजेंद्र चैटाला, रविदत्त पप्पी, पवन शर्मा आदि ने बधाई दी।