जलसंस्थान के खिलाफ किया प्रदर्शन

विकासनगर। ग्राम पंचायत नवाबगढ़ की डॉक्टरगंज यमुना खादर बस्ती में पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस्ती में पेयजल लाइन बिछाने की मांग की। इस सम्बंध में जलकल अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा गया।
ग्राम प्रधान शबाना मलिक के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बस्ती में पेयजल लाइन न होने पर रोष प्रकट किया। साथ ही, विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद ग्रामीणों ने जलकल अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें जल्द बस्ती में पेयजल लाइन बिछाने की मांग की गई। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टरगंज यमुना खादर में नाले के दोनों ओर बस्ती स्थिति है। लेकिन, विभाग ने एक ही तरफ लाइन बिछा रखी है। जिससे दूसरी ओर के ग्रामीणों को पेयजल के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। बताया कि इस सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि, जल्द जल संस्थान ने बस्ती में पेयजल लाइन बिछाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई, तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन को विवश होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। प्रदर्शन में पूर्व पंचायत सदस्य जाबिर मलिक, शाहरुख, प्रियंक, विनय जायसवाल, एहसास, नवाब, दीपक वर्मा, इनाम, जाहिद अली, बबली, अरूण, विशाल, हसीन, कमल पाल आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा