जमीन बेचने के नाम पर छब्बीस लाख रुपये हड़पने का आरोप

विकासनगर। ग्राम पंचायत जस्सोवाला निवासी उत्तराखंड आंदोलनकारी ने चार लोगों पर जमीन बेचने के नाम पर छब्बीस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आंदोलनकारी ने कहा कि आरोपियों ने जमीन के नाम पर उससे छब्बीस लाख रुपये लिए। लेकिन जब बैनामा करने की बात आयी तब आरोपी मुकर गये। कहा कि आरोपी अब न उसे जमीन दे रहे हैं और नहीं उसके रुपये वापस लौटा रहे हैं। उत्तराखंड आंदोलनकारी ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। विकासनगर तहसील की ग्राम पंचायत जस्सोवाला निवासी उत्तराखंड आंदोलनकारी गुलफाम पुत्र अलीजान ने एसएसपी देहरादून को दी शिकायत में बताया कि वह खेती करने के लिए जमीन तलाश रहे थे। तभी उनकी मुलाकात छोटा रामपुर निवासी दो लोगों से हुई। दोनों ने उसे खुशालपुर में जमीन दिखाई। जिसमें उसको खेती के लिए दिखाई गयी जमीन पसंद आयी। बताया कि आरोपियों से सत्रह लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सौदा हुआ। जिसमें उसने आरोपियों को विभिन्न तिथियों पर अलग अलग मदों में 26 लाख 11 हजार छह सौ अठ्ठारह रुपये दिए। तब आरोपियों ने कहा कि था कि उक्त जमीन हरियाणा के दो लोगों के नाम पर है। जिसमें कुछ कानूनी अड़चन है। अड़चन समाप्त होते ही जमीन का बैनामा कर दिया जायेगा। बताया कि जब जमीन की अड़चन समाप्त हो गयी तब उसने आरोपियों से जमीन का बैनामा कराने की मांग की। लेकिन आरोपियों न तो जमीन का बैनामा किया और उसके रुपये वापस लौटाने से इंकार कर दिया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा