जौनसारी कलाकारों ने मेरठ मे बिखेरी सांस्कृतिक छटा 

विकासनगर। जौनसार बावर कर्मचारी संगठन की ओर से मेरठ में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में जौनसारी संस्कृति की अनूठी छटाएं देखने को मिली। जौनसारी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मौजूद दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। रविवार सुबह मंगल पांडेय नगर मेरठ में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में जौनसारी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। दल नायक कुंवर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने जौनसारी वेशभूषा में सामूहिक नृत्य, हारुल, जेता, तांदी आदि नृत्य कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में यूपी के लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। दल नायक कुंवर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जौनसारी प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। अतिथियों ने भी दल की प्रस्तुतियों की जमकर प्रशंसा की। दल में कुंदन सिंह चैहान, रीता जोशी, शीला चैहान, फतेह सिंह राणा, जयपाल तोमर आदि शामिल रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा