जीवन के हर पल का खुशी-खुशी स्वागत करेंः ब्रह्मकुमारी मंजू बहन


 

देहरादून। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र सुभाषनगर में आयोजित सत्संग में राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी मंजू बहन ने ”एक सेकन्ड में लिया गया दृढ़ फैसला” विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन का प्रत्येक पल मूल्यवान है। जो आप को ईश्वर से वरदान के रूप में प्राप्त हुआ है। जिसमें असीमित सम्भावनाएं छिपी हुई हैं। इसलिए जीवन के हर पल का खुशी-खुशी स्वागत करें। 

आप का यही प्रयास हो कि आप का हर पल अहोभाव से, धन्यता से भरा हो। जीवन सदा समान तो नहीं हो सकता। इसमें भिन्नता प्रकृति प्रदत्त है, कोई पल आनंद की अनुभूति दे जाता है तो कोई अवसाद लेकर आता है। कभी-कभी जिन्दगी को बदलने के लिए सिर्फ एक विचार ही काफी होता है अर्थात एक सेकन्ड में लिया गया दृढ़ फैसला जिन्दगी बदल देता है। जैसे कि कुम्हार का एक संकल्प बदलने से मिट्टी की जिन्दगी बदल जाती है। ठहरे हुए पानी में एक छोटी सी वस्तु फेंकने से उसका वृत्त कहाँ तक जाता है, हम समझ सकते हैं। यही हाल एक संकल्प का है। संकल्प (संकल्प) अर्थात एक संकल्प का असर आत्मा पर पूरा कल्प चलता है। संकल्प को हम बिना मतलब ही खर्च कर देते हैं परन्तु नहीं। जितनी इनकी बचत करेंगे उतना ही हम श्रेष्ठ और शक्तिशाली बनते जायेंगे। संकल्पों की बचत करने के लिए राजयोगी जीवन शैली अत्यंत मद्दगार है। कार्यक्रम में राजकुमार, शकुन्तला, ममता, विजयलक्ष्मी, उमा रावत, राजेन्द्र गुरुंग, अनूप गुप्ता, यशोदा, सीता, दीपक तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा