कांग्रेस नेता के ब्राह्मणों पर दिए बयान की भाजपा ने की निंदा

 -कांग्रेस का भाजपा को हराने का सपना कोरा सपनाः भाजपा

 

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए बयान की भाजपा द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की गई है और इसे समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास बताया है। साथ ही भाजपा ने कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा को न जीतने देने के बयान को कोरा सपना बताया।

   भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी का ब्राह्मणों व जातिवाद को लेकर जो बयान दिया गया है और जिसका आड़ियो वायरल हो रहा है को निंदनीय बताया और इस बयान की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की समाज के अंदर वैमनस्य पैदा करने व बाँटने की राजनीति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज में विभाजन की राजनीति की है। सत्ता प्राप्त करने के लिए कांग्रेस द्वारा कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जाते रहे हैं। यह बयान भी उसकी कड़ी है, लेकिन अब कांग्रेस की कलई खुल चुकी है और इसी कारण कांग्रेस रसातल की ओर जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’के सिद्धांत पर कार्य करती है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है, इसीलिए भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। जबकि कांग्रेस सिमट चुकी है। डॉ. भसीन ने कहा कि जहाँ तक कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा को न जीतने देने के बयान का सवाल है तो यह कांग्रेस नेताओँ के कोरे सपनों से अधिक कुछ नहीं है, क्योंकि जनता भाजपा के साथ है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा