कांग्रेसियों ने की लापता जवान राजेंद्र को ढूंढने की मांग

टिहरी। शहर कांग्रेस कमेटी ने चमोली जिले के लापता सैनिक हवलदार राजेंद्र नेगी की तलाश की मांग की है। कहा लापता हुए सैनिक के परिजनों परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार मामले में क्या कर रही है देश को बताए। उन्होंने पीएम को भेजे ज्ञापन में सैनिक जल्द टूढ़ने की मांग की है। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल की अध्यक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में 11 वी गढ़वाल राइफल्स में तैनात चमोली जिले के लापता सैनिक ह. राजेंद्र नेगी की खोजबीन की पीएम से मांग की। कहा सेना के जवान को करीब एक माह लापता हुए होने वाला है, लेकिन अभी तक जवान का कुछ पता नहीं चल पाया है। कहा कश्मीर क्षेत्र के गुलमर्ग से लापता हुए सैनिक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हवलदार राजेंद्र के मामले में सरकार क्या कर रही है न तो देश को पता है और न ही उक्त सैनिक के परिजनों को। उन्होंने पीएम से शीघ्र लापता सैनिक की तलाश करने की मांग है। ज्ञापन देने वालों में महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, कुलदीप पंवार, नरेन्द्र चंद रमोला, नवीन सेमवाल, आशा रावत, ममता उनियाल, राजेन्द्र डोभाल, अमित चमोली, सतीश चमोली, लखवीर चैहान, जमीर अहमद आदि थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा