कार नदी में गिरी, दो लोग लापता
देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक कार धारा देवी के पास नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से 16 साल की लड़की मिल गई है लेकिन बाकी दो लोग लापता हैं। कार सवार लोगों की पहचान देवेंद्र सिंह (52), दिव्यांशी (16) और प्रवीन कुमार (28) के तौर पर हुई है। घायल लड़की को इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है और अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू चल रहा है।