केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग का नेपाल दौरे के दौरान हुआ भव्य स्वागत


 

देहरादून,। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग का नेपाल दौरे के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। भक्तपुर स्तिथि डोलेश्वर महादेव में पूजा अर्चना करने के पश्चात उन्हांेने जंगम मठ का निरीक्षण किया।

काठमांडू प्रवास में जगद्गुरु ने पशुपतिनाथ में भी पूजा अर्चना की, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर चितवन जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध देव घाट में जाकर उन्होने काली गंडगी (सालिग्राम के लिये प्रसिद्ध) में लाखों श्रद्धालुओं संग नेपाल के सबसे पवित्र संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की व भक्तों को आशीर्वाद दिया। दोपहर बाद जगद्गुरु भीमाशंकर लिंग हेलीकाप्टर द्वारा मध्यबिंदू स्तिथ नवलप्रासी जिले में पहूंचे जहां अपार जनसमूह ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल संबंध आज के नहीं है अपितु हजारों वर्षों के हैं। उन्होंने कहा केदारनाथ स्थित भगवान शिव का सिरो भाग नेपाल में है। दोनों देश के संस्कार रीति रिवाज एक हैं, नेपाल एक हिंदू राष्ट्र है जिसे कोई नकार नहीं सकता।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा