खिर्सूवासियों को 25 जनवरी को मिलेगी 2757 लाख की लागत की पम्पिंग पेयजल योजना की सौगात

देहरादून। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी जनपद के विकासखण्ड खिर्सू में रू. 2757 लाख की लागत से तैयार बहुप्रत्याशित ढ़िकालगांव-खिर्सू पम्पिंग पेयजल योजना की सौगात आगामी 25 जनवरी 2020 को जनता को मिल जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ंिसह रावत मंत्रिमण्डल के अन्य सहयोगियों के साथ इस योजना का विधिवत लोकार्पण कर जनता को सौंपेंगे।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने बताया कि आगामी 25 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण जनपद पौड़ी के विकासखण्ड मुख्यालय खिर्सू पहुंच कर नवनिर्मित ढ़िकालगांव-खिर्सू पेयजल योजना का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का निर्माण उत्तराखण्ड संसाधन विकास एवं निर्माण ईकाई, श्रीनगर द्वारा किया गया है, जिसकी लागत रू. 2757 लाख आई है। इस योजना के चालू हो जाने से क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व गांव की 110 बस्तीयों को पेयजल की सुविधा मिल पायेगी। जिससे लगभग 20 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी। लगभग 86 किलोमीटर लम्बी इस महत्वकांक्षी पेयजल योजना का स्रोत श्रीनगर-रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर अलकनंदा नदी है। योजना का ट्रीटमेंट प्लांट फरासू गांव के निकट स्थापित किया गया है। योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कुल आठ पम्पिंग प्लांट तथा तीन पम्प हाउस फरासू, भटोली व दत्ताखेत में स्थापित किये गये हैं। क्षेत्र में पेयजल का सुगमता पूर्वक वितरण के लिए कुल 81 जलाशय बनाये गये हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा