लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की हुई आपात बैठक 


 

हरिद्वार,। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों का सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की एक आपात बैठक रेलवे रोड स्थित कार्यालय  पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन नगर संयोजक जय सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में तय किया गया आगामी 20 जनवरी 2020 को वेंडर्स डे के मौके पर जन चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। जन चेतना रैली हर की पौड़ी से नगर निगम तक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर आयोजित की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया प्रदेश भर में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन राज्य फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वयन करने जाने की मांग को दोहराया जाएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली का शासन आदेश 21 मई 2016 को राज्य के सभी नगर निगम सभी निकाय पंचायत क्षेत्रों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्थापित किए जाने को लेकर शासन आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन राज्य  के सभी निकायों के अधिकारियों के सुस्त रवैया लापरवाही की वजह से उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम शुद्ध रूप से क्रियान्वित नहीं हो रहा है। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए, वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता संतोष कुमार, मित्तल मानसिंह, छोटे लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा 20 जनवरी रेडी पटरी दिवस पर जन चेतना रैली को सफल बनाने के लिए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा

लघु व्यापारियों की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भीमगोडा, खड़खड़ी, नई बस्ती, पावन धाम, शांतिकुंज मार्ग, उत्तरी हरिद्वार का संगठन के नए पदाधिकारी नियुक्त किए अध्यक्ष सतीश प्रजापति, महामंत्री विक्रम चैधरी, सलाहकार संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष भोलानाथ, संगठन मंत्री रवि गौतम, उपाध्यक्ष दाताराम, संचालन मंत्री गणेश सिंह, प्रचार मंत्री प्रताप सिंह रावत, मीडिया प्रभारी राजकुमार कश्यप को फूल-मालाओ से सम्मानित किया। बैठक में भूपेंद्र राजपूत, आशा कश्यप, मंजू पाल, सुनीता चैहान, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, सुमन गुप्ता, ओम प्रकाश, सुमित चैहान, राजकुमार, मोतीलाल, श्याम  जीत, बालकिशन कश्यप, वीरेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, राजकुमार अन्थोनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा