मांडूवाला विद्यालय में भूमि पूजन
विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय मांडूवाला में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी नीरज ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने विधि विधान से भूमि पूजन सम्पन्न कराया। इस मौके पर राजेश शर्मा, राहुल भट्ट, नरेन्द्र नेगी, अंकित डोबरियाल, सतीश रावत, आनंद रावत, सरोज मैंदोला, हिमांशु बंगवाल, रिया, साक्षी, वर्णिका, खुशी, सचिन, अमित, मयंक आदि मौजूद रहे।