महंगाई पर छिड़ा महासंग्राम
देहरादून। आम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच वाक युद्ध छिड़ा हुआ है जबकि आम जनता बढ़ती महंगाई के कारण परेशान है।
कांगे्रेस नेताओं का कहना है कि आज सब्जियों व फलों सहित तमाम आम उपभोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी है। जिसके कारण आम आदमी के घर चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है। लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। भाजपा को सत्ता शीर्ष पर बैठाने वाली जनता का कहना है कि भाजपा ने अच्छेे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन भाजपा ने जनता को सबसे बुरे दिन दिखा दिये है। कांग्रेस का कहना है कि मंहगाई दर जिस तेजी से बढ़ रही है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में लोगों को भरपेट रोटी भी नसीब नहीं होगी।
कांग्रेसी नेता कहते है कि सिर्फ प्याज ही नहीं इस सीजन में आलू के दाम भी बीस व 25 रूपये से नीचे नहीं आ रहे है। वहीं सब्जियों की कीमतों में बीते कुछ समय में 60 फीसदी से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है। उनका कहना है कि लम्बे समय से रसोई गैस व पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें बढ़ रही है। आटाकृदाल और चावल की कीमतों में भी भारी इजाफा हो रहा है। लेकिन सरकार को इससे कुछ भी लेना देना नहीं रह गया है।
बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर जब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह से पूछा गया कि कांग्रेसी इस मुद्दे पर आये दिन प्रदर्शन कर रहे है तो ऐसे में आप क्या सोचते हंै तो उन्होंने कहा कि महंगाई कोई समस्या नहीं है। कई बार मौसम की मार और कुछ अन्य कारणों से कुछ वस्तुओं की कीमतें कम ज्यादा होती रहती है लेकिन समग्र रूप से ऐसा कुछ नहीं है। जिसे लेकर बहुत चिंतित होनेे की जरूरत हो।
/