महर्षि वाल्मीकि शिक्षा-संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए 


देहरादून। स्वामी विवेकानंद संस्थान तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रेमनगर में स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि शिक्षा-संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम सनातन धर्म मन्दिर हॉल, प्रेमनगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार एवम  सामाजिक न्याय संगठन के चैयरमैन सचिन जैन ने कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन की तरफ से मैं सभी बच्चों और आए हुए महानुभाव को वसंत पंचमी की बहुत-बहुत बधाई देता हूं हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि जरूरतमंद बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार समय-समय पर उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सकें।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन गुप्ता ने कहा कि मैं आज ऐसे कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,  कि मैं ऐसी दो संस्थाओं का हिस्सा बना जो समाज के गरीब वर्ग के बच्चों की शिक्षा एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये सदा प्रयासरत रहती हैं। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा इन दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया। जहाँ स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान अपने 9 शिक्षा केंद्रों के माध्यम से गरीब असहाय बच्चों की संस्कार युक्त शिक्षा के लिये तन मन धन से पिछले 15 वर्ष से कार्य कर रहा है वहीं मानवाधिकार संगठन गरीब बच्जों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये सदा  तत्पर रहता है। जिसकी प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ऐसे कार्यक्रमों में सदा अग्रणी भूमिका निभाती हैं और जो आए दिन किसी ना किसी कार्यक्रम में बच्चों की मदद करती हुई नजर आती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनन्या कटारिया ने कहा कि हम सबको ऐसी समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर गरीब वर्ग के बचचों की यथासम्भव सहायता करने की आवश्यकता है, तभी ऐसे बच्चे आगे चलकर राष्ट्र कार्य मे अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान के सहसचिव गुलशन माकिन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के उपाध्यक्ष केके अरोड़ा ने सभी उपस्थित लोगों तथा सनातन धर्म मन्दिर कार्यकारिणी का उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया और कहा कि आप लोग की मदद से हम लोगों का हौसला और बढ़ जाता है।

इस अवसर पर मानवाधिकार सामाजिक न्याय संघठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य निरंतर मिलजुल कर इस तरह की सेवा कार्य और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहते हैं। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि शिक्षा केंद्र, प्रेमनगर तथा माँ नन्दा देवी केंद्र, शास्त्रीनगर में गरीब बच्जों को शिक्षा दे रही शिक्षिका रिया, गौरी, अंजलि और केंद्र की प्रभारी पारुल विश्नोई जी को आशा और अर्जुन कोहली को भी सम्मानित किया गया सामाजिक न्याय संगठन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र व्यवस्थापक गुलशन माकिन एवं मां नंदा देवी शिक्षा संस्कार रुचि तोमर तथा शिक्षक गजेंद्र सिंह का सम्मान  प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर किया गया इसके साथ ही शिक्षा और केंद्र प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्य के लिये श्रीमती पारुल विश्नोई तथा  व्यवस्थापक गुलशन माकिन जी को भी मानवाधिकार समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशंभर नाथ बजाज, कुलदीप विनायक श्रीमती रेखा निगम,  हरीश कटारिया, के के  अरोड़ा , एम एल जोशी ,मनमोहन शर्मा , जे सी पांडे , दिनेश बंसल, शिखा थापा कविता चैहान, राहुल चैहान, श्री कविता लोहानी , गीता वर्मा, कमलेश कुमार, एस पी सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा