मेहूंवाला क्षेत्र में उल्लू पकड़ा
देहरादून। शिमला बाइपास स्थित मेहूंवाला क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक उल्लू पकड़ा गया। इन युवकों द्वारा पकड़े गए उल्लू के साथ सेल्फी भी खींची गई। उल्लेखनीय है कि उल्लू प्रतिबंधित प्रजाति का प्राणी है और इसे घर में नहीं रखा जा सकता। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में कुछ तांत्रिक सक्रिय हैं, जो कि युवाओं से तांत्रिक क्रिया के लिए उल्लू पकड़कर मंगाते हैं और फिर उसका प्रयोग तांत्रिक क्रिया में करते हैं। इसकी ऐवज में उल्लू पकड़कर लाने वाले युवाओं को मोटी रकम दी जाती है।