मेंसवियर ब्राण्ड पीटर ने पुरुषों के ग्रूमिंग सेगमेंट में कदम रखा
देहरादून, आजखबर। आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मेंसवियर ब्रांड पीटर इंग्लैंड ने पुरुषों के ग्रूमिंग सेगमेंट में कदम रखा है। ब्रांड ने अपनी उत्पाद श्रृंखला में प्रीमियम डियोडरेंट के 8 विशिष्ट वैरिएंट्स का अनावरण किया है, जोकि आधुनिक भारतीय पुरुषों के लिए आवश्यक ऐक्टिववियर का अभिन्न हिस्सा होने का वादा करता है। अरोमा प्रोटेक्ट की अनूठी प्रॉपर्टी से युक्त प्रत्येक वैरिएंट 12 घंटों से ज्यादा समय तक भीनी-भीनी सुगंध बिखेरता है और कीटाणुओं एवं बैक्टीयरिया से शरीर की रक्षा करता है और इस प्रकार पूरे दिन ताजगी से भरपूर सुगंध प्रदान करता है। प्रत्येक 8 वैरिएंट की कीमत 199 रुपये है और यह वैरिएंट हैं - एक्वा, फ्लोरिश, लेजेंड, ओरिएंटल, सेंसुअल, स्पाइसी, स्पोर्टी और वुडी। इनमें से प्रत्येक सुगंध व्यक्ति को खुशबू की एक अलग दुनिया में ले जाती है, जिसमें उसका अस्तित्व घुलने-सा लगता है।
इनमें से हर खुशबू एक अनूठी ऊर्जा देती है, जिससे व्यक्ति को हर दिन चुनौतियों से लड़ने की ताकत मिलती है। इसका उपयोग करने वाले एक अलग स्टाइल के साथ पसीने को दरकिनार करते हुए सक्रिय और तरोताजा दिख सकते हैं। वर्तमान में 500 से अधिक ब्रांड आउटलेट्स और अन्य स्टोर्स में उपलब्ध ये रेंज शानदार पैकेजिंग में पेश की गई है। इसे उत्पाद के प्रदर्शन और समग्र उपयोक्ता अनुभव दोनों को बेहतरीन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे बेहद स्लीक और आधुनिक लुक दिया गया है। प्रीमियम एंटीपर्सपिरेंट उत्पाद की इस नई श्रृंखला के लॉन्च के साथ, पीटर इंग्लैंड ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर खरीदारों की लगातार बदलती जरुरतों को पूरा करना जारी रखा है। इसमें ऐसे फॉर्मेट हैं जोकि ऑन-द-गो लाइफस्टाीइल के लिए तैयार किये गये हैं। डिओडरेंट पर्सनल केयर में सबसे महत्वपूर्ण उत्पादों में से एक है जिसका उपभोक्ता हर दिन उपयोग करते हैं। दुनिया के सबसे भरोसेमंद और जिम्मेदार अंतरराष्ट्रीय जीवन शैली ब्रांडों में से एक पीटर इंग्लैंड, अपने विवेकी ग्राहकों को खुद को व्यक्त करने में मदद करके हर रोज खुद को साबित करता है, ताकि वे भरपूर आत्मविश्वास के साथ देख सकें , महसूस कर सकें और कार्य कर सकें। पीटर इंग्लैंड के सीओओ, मनीष सिंघई इस लॉन्च पर कहते हैं, “पीटर इंग्लैंड और इस ब्राण्ड की छवि से जुड़ा भरोसा ग्रूमिंग स्पेस की जरूरतों को सही ढंग से पूरा करने में हमें सक्षम बनाएगा।