मित्र पुलिस की अनोखी पहल, हनुमान जी और यमराज जी के पात्रों के साथ चलाया चेकिंग अभियान


हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस मित्र पुलिस की कहावत को चिरथार्थ करते हुए यातायात नियमो की  जागरूकता के लिए एक नया प्रयोग करते हुए लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया। भीमगोड़ा बैरियर पर स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा हनुमान जी और यमराज जी के पात्रों के साथ चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया।

यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को हनुमान जी के पात्र द्वारा आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज के पात्र द्वारा दुर्घटना का भय दिखाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस प्रकार धार्मिक नगरी में पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु विभिन्न रूप से  प्रोत्साहित  किए जाने के क्रम में धार्मिक रूप से भी प्रभावित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा