मोटरमार्ग के निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत

विकासनगर। शंभू की चैंकी से ददोऊ पंजिया बनसार मोटरमार्ग के निर्माण कार्य में अनियमितताओं पर ग्रामीणों की विभागीय अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। ईई डीपी सिंह ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। सड़क निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता की बार-बार शिकायत के चलते लोनिवि के ईई डीपी सिंह ने सहायक अभियंता आरसी शर्मा और अवर अभियंता ब्रहमदत्त डोभाल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। 

जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे वैसे ही दर्जनों ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा भी काटा। जिसके चलते ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार मनमाने ढंग से काम कर रहा है। सड़क की कटिंग में अनियमितताओं के साथ चैड़ाई भी मानकों के अनुरूप नहीं है। इतना ही नहीं कटिंग का मलबा भी किसानों के खेतों में फेंका जा रहा है। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ईई डीपी सिंह ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संतराम भट्ट, टीकम सिंह चैहान, कुन्दन सिंह चैहान, केशर सिंह चैहान, बिरेन्द्र सिंह, प्रेम दत्त भट्ट, पूरण सिंह चैहान, बलवीर सिंह, बिरेन्द्र सिंह, सुन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा