ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हमला घोर निंदनीय, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के बुरे हालात का प्रमाणः अजय भट्ट

 

 

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हमले व सिखों को गम्भीर धमकियाँ दिए जाने की घटना को बहुत गम्भीर बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के बुरे हालात का प्रमाण है। 

   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने पाकिस्तान में ननकाना साहब पर हुये हमले को बहुत गम्भीर घटना बताते हुए कहा कि इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना में गुरुद्वारा साहब पर पथराव किया गया , गोली चलाई गई और धमकियाँ दी गई। हमलावर भीड़ का नेतृत्व उस व्यक्ति का परिवार कर रहा था जिसने वहाँ एक सिख युवती का अपहरण कर उसका जबरन धर्म बदला तथा निकाह किया। इस बात को लेकर हमारी केंद्र सरकार ने चिंता व्यक्त की है और पाकिस्तान सरकार से कार्यवाही करने के लिए कहा है। साथ ही भाजपा ने इसकी भत्र्सना की है। श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं जो नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध कर रहे हैं की आँखें यदि अब भी नहीं खुलती तो यह  अफसोस की बात है। उन्होंने ाकिस्तान में कराची के पास एक हजार वर्ष पुराने मंदिर को शौचालय बना देने के मामले जो कुछ दिन पूर्व प्रकाश में आया की भी कड़ी निंदा की और कहा कि यह भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा व उनके धर्म पर बंदिशों का प्रमाण है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा