नेहरुग्राम और चंद्रबनी की रोमांचक जीत
देहरादून। जिला फुटबाल लीग में मंगलवार को नेहरुग्राम एफसी और चंद्रबनी एफसी ने जीत दर्ज की। पवेलियन मैदान में पहला मैच नेहरुग्राम एफसी और दून चैलेंजर के बीच खेला गया। मैच के 33वें मिनट में शुभम के गोल से नेहरुग्राम ने 1-0 की बढ़त हासिल की। मैच के अंतर तक दून चैलेंजर गोल नहीं कर सकी और नेहरुग्राम को जीत हासिल हुई। दूसरा मैच चंद्रबनी और एफसी दून के बीच खेला गया। मैच के 25वें मिनट में शिव ने गोल कर चंद्रबनी को बढ़त दिलायी। एफसी दून निर्धारित समय तक गोल नहीं कर सकी और चंद्रबनी ने 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया।