न्यू स्टैण्डर्ड इपिक सम्बन्धित मतदाताओं को शीघ्र वितरित किए जाएंगे

देहरादून। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के कार्यालय ज्ञापन के द्वारा फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2020 की अर्हता के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार जनपद के 1,16,152 निर्वाचकों के ‘‘ नाॅन स्टैण्डर्ड ओल्ड इपिक ’ नम्बरों को ‘‘ न्यू स्टैण्डर्ड इपिक’’ नम्बर में माईग्रेट कर 16 दिसम्बर 2019 को आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होंने अवगत कराया है कि ऐसे सभी निर्वाचकों हेतु नये इपिक की प्रिन्टिंग की कार्यवाही गतिमान है, नये इपिक में न्यू स्टैण्डर्ड इपिक नम्बर के साथ पुराना नम्बर का भी सन्दर्भ रहेगा। उन्होंने अवगत कराया कि आयोग द्वारा भविष्य मे ंऐसे निर्वाचकों से न्यू स्टैण्डर्ड इपिक नम्बर का प्रयोग किये जाने की अपील की गई है। पोर्टल पर न्यू स्टैण्डर्ड इपिक नम्बर से ही सर्च की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी 1,16,152 निर्वाचकों, जिनके इपिक नम्बरों को न्यू स्टैण्डर्ड इपिक नम्बर में माइग्रेट किया जा चुका है, का विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रवार एवं मतदेय स्थलवार तथा मतदातावार विवरण सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड की विभागीय वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। न्यू स्टैण्डर्ड इपिक सभी सम्बन्धित मतदाताओं को सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से शीघ्र ही निःशुल्क वितरित किये जायेगें।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा