रांझावाला में मोबाइल स्टोर संचालक का बैग लेकर फरार
देहरादून। बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल स्टोर संचालक का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। तहरीर मिलने पर रायपुर थाना पुलिस ने सोलह दिन के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
बालावाला चैकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि धीरज कुमार पुत्र राकेश निवासी लेन नंबर नौ देवपुरम लोअर तुनवाला का रांझावाला में मोबाइल स्टोर है। 28 दिसंबर को धीरज को किसी काम से जाना था। धीरज ने बैग में तीन मोबाइल और 27,500 रुपये रखे थे। इस बैग को धीरज ने बाइक के ऊपर रख दिया, जबकि हेलमेट लेने के चलते वह दुबारा से दुकान में दाखिल हुआ। इसी बीच वहां पहुंचे तीन बदमाशों ने बाइक के ऊपर रखा नोटों से भरा बैग उड़ा लिया। वारदात के बाद बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका। चैकी प्रभारी ने बताया कि मामले में 14 जनवरी को पुलिस को तहरीर मिली है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
/