रघुनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर महापूजा संपन्न

टिहरी। श्री रघुनाथ मंदिर में पौष माह में चलने वाली महापूजा का मकर संक्रांति से पूर्व भगवान रघुनाथ की परम्परागत स्तुतियों के साथ समापन हुआ। महापूजा समापन पर तीर्थपुरोहित समाज सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। देवप्रयाग के श्री रघुनाथ मंदिर में बीते एक माह से चल रही महापूजा बुधवार को भगवान रघुनाथ के पूजन और स्तुति गायन के साथ संपन्न हो गई। महापूजा में श्रद्धालुओं ने देश प्रदेश और क्षेत्र की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। पुजारी पं. सोमनाथ भट्ट ने भगवान रघुनाथ का विशेष श्रृंगार कर उन्हें खिचड़ी का भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने परम्परा अनुसार जय राम जी व जय-जय राम मंगल आरती और भजनों का गायन कर महापूजा का समापन किया। पूजा समापन के बाद खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा गया। पुजारी ने बताया कि मकर संक्रांति से श्री रघुनाथ मंदिर पूर्व की भांति पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए खुल गया है। पूरे पौष माह में परंपरानुसार मंदिर महापूजा के बाद सुबह नौ बजे से सांय चार तक के लिए बंद हो जाता था।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा