रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
टिहरी। स्थानीय बाजार में मतदाता दिवस पर जागरूकता के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। जीआईसी लंबगांव के छात्र-छात्राओं ने हाथों पर तख्तियां लेकर पूरे बाजार में मतदाताओं को इन पर लिखे संदेशों के माध्यम से जागरूक करने का काम किया। रैली के माध्यम से 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने की भी अपील की गई।