सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मधु सिंधवाल रही अव्वल

चमोली। स्वामी विवेकानंद जी 157वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां एबीवीपी की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं एनएसयूआई की ओर से निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 एबीवीपी की ओर से गोपेश्वर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें मधु सिंधवाल प्रथम, सरस्वती द्वितीय और बबीता तृतीय स्थान पर रहीं। परिषद की ओर से विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर एबीवीपी की ओर से नगर पालिक सभागार गोपेश्वर में संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें आरएसएस के विभाग प्रचारक चिरंजीव ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्ररेणा लेने की बात कही। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ मानव गुप्ता, नंद किशोर जोशी, नवल भट्ट, अर्जुन नेगी, संगठन के जिला संयोजक अमित मिश्रा, जिला प्रमुख विनोद आर्य, प्रवीन असवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष पवनेश रावत, अंजली, ज्योति अग्रवाल, अंकिता और नेहा आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा