संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता आयोजित

विकासनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत एआरवी इंटर कालेज में सोमवार को विकासनगर संकुल की संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत सपनों की दौड़, चित्रकला, फैंसी ड्रेस, नाटक, समूहगान, विज्ञान प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ में बच्चों ने हुनर का प्रदर्शन कर बेहतर भविष्य की इबारत दिखाई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के पचास से अधिक नौनिहालों ने प्रतिभाग किया।
सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ मेजबान विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता और एनसीसी अधिकारी मेजर संजय बिश्नोई ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता के तहत कविता पाठ प्राथमिक स्तर पर मंतशा प्रथम, योगिता द्वितीय, मधु तृतीय, जूनियर स्तर पर शानू प्रथम, प्रीति द्वितीय, निहारिका तीसरे स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ प्राथमिक स्तर पर कविंद्र प्रथम, नीना द्वितीय, प्रियांशु तृतीय, जूनियर स्तर पर अमित चैहान प्रथम, दिव्या द्वितीय, अंकिता रावत तृतीय स्थान पर रहे। सपनों के चित्र जूनियर स्तर पर प्रीति प्रथम, ज्योति द्वितीय, आयुषी दुबे तृतीय, प्राथमिक स्तर पर मधु प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, आशिका तीसरे स्थान पर रहे। टीएलएम प्राथमिक स्तर पर जैन बालिका इंका प्रथम, प्रावि विकासनगर द्वितीय, जूनियर स्तर पर एआरवी इंका प्रथम, जैन बालिका इंका द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रावि चिरंजीपुर विजेता रहा। इस दौरान प्रकाश कौर, नरेंद्र सिंह नेगी, राकेश कुमार, रीना, पूनम नेगी, मधुबाला गोस्वामी, प्रियंका असवाल, सुमनलता, ईशा वर्मा, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा