सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित योजनाओं व कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने ली बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा कैम्प कार्यालय में सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों और कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों, नगर निगम व नगर पालिका के  अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों, नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 2 जनवरी को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक में सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं का स्पष्ट विवरण तैयार करके बैठक में उपस्थित होंगे तथा आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में उठाये जाने वाले प्रश्नों का उचित जवाब देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिकाओं और विभागों में सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके काम की दशा इत्यादि से सम्बन्धित विवरण बैठक में प्रस्तुत करेंगे। विदित है कि आगामी 2 जनवरी को अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (राज्यमंत्री स्तर भारत सरकार) मनहर वल्जी भाई जाला पूर्वाहन 10 बजे कलैक्टेªट सभागार देहरादून में सफाई कर्मचारियों से जुड़े बिन्दुओं पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मा0 सदस्य मंजु दिलर और सचिव आयोग नरेन दास भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश तथा जनपद की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर