सीएए के समर्थन में रानीपुर विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में निकाली विशाल रैली 


 

हरिद्वार। पूर्वनियोजित कार्यक्रम अनुसार रानीपुर विधानसभा में सी ए ए के समर्थन में रानीपुर विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में हजारों समर्थकों द्वारा विशाल  रैली निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सी ए ए के समर्थन में पत्रक भी बांटे। रैली समापन के बाद सभा के रूप में परिवर्तित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा कि भाजपा सरकार सी ए ए लागू कर किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नही छीन रही है। यह कानून पाकिस्तान , अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित किये गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देकर देश की सहिष्णुता का परिचय देता है। उन्होंने विरोधियों द्वारा इस अधिनियम को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण ही धार्मिक आधार पर देश का बंटवारा हुआ था। तुष्टिकरण की नीति के चलते कांग्रेस ने पाकिस्तान तथा अन्य देशों में अल्पसंख्यक लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया। हरिद्वार के पूर्व प्रथम मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि सी ए ए में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तथा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक लोगों को जिन्हें वहाँ प्रताड़ित किया जा रहा है उन्हें अंतराष्ट्रीय मानकों अनुसार ही नागरिकता दी जाएगी। पूर्व मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा और वीरेंद्र बोरी ने कहा कि सरकार द्वारा अपना घोषणा पत्र संकल्पों का क्रियान्वयन करना विपक्ष के लोगों को रास नही आ रहा। जनता द्वारा अपेक्षित कार्यों को मोदी सरकार पूरा कर रही है मण्डल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि व नागेंद्र राणा ने कहा कि सरकार द्वारा सी ए ए के माध्यम से तीन देशों के उत्पीड़ित अल्पसंख्यक लोगों को लाभ दिया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा न होने के कारण जनता अधिनियम पर बरगलाकर इसे धार्मिक रूप दिया जा रहा है। जिसका संगठन कार्यकर्ता भी जनता के बीच जा कर पर्दाफाश कर रहे है। रैली में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी लव शर्मा, अतुल वशिष्ठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष इन्द्रराज दुग्गल,सुरेन्द्र कर्णवाल,पार्षद मगेन्द्र सैनी,अंकुर मेहता,आनंद सिंह नेगी,जौली प्रजापति,सुनील पांडे,हितेष चैधरी,मनोज प्रालिया,विकास कुमार,विनित चैहान, सभासद अशोक मेहता,अजय मलिक,राधेश्याम कुशवाहा,हरेन्द्र,सुभाष चैधरी,अनिल राणा,सिंहपाल सैनी,आलोक चैहान,चमन चैहान,रोबिन सिंह, नंदकिशोर सरैया, नीरज प्रधान,पंकज चैहान,तुषार गौड़,नगेन्द्र चैहान,विपिन शर्मा,राजीव चैहान, पवनदीप,उमेश पाठक, बिनदरपाल,इन्द्रपाल शर्मा आदि शामिल रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा