सीएए पर भाजपा कोई समझौता नहीं करेगीः बिष्ट


 

उत्तरकाशी। नागरिक संसोधन कानून पर केंद्र सरकार ने इस कानून को पूरे देश मे लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी। अब इस नागरिक संसोधन कानून पर बीजेपी किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी।

यह बात आज बीजेपी नेता व गढ़वाल मंडल विकास निगम के डायरेक्टर लोकेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान कही गयी। इस रैली को संबोधित करते हुए यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिक संसोधन कानून पर 10 जनवरी को पूरे देश मे लागू करने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। बीजेपी नेता बलबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी सम्पूर्ण उत्तराखंड की हर विधानसभा क्षेत्र में नागरिक संसोधन कानून के पक्ष में रैलयों व जनसभाओं के माध्यम से जनता के बीच जा रही है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश चैहान ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से अपने देश मे इज्जत व जान बचाकर भाग आये हिन्दू, जैन, पारसी, सिक्ख, बौद्ध व ईसाइ लोगों के सम्मान देने के लिए हमारी सरकार ने बनाया है। चिन्यालीसौड़ में यमुनोत्री विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के यमुनोत्री के विधायक व रैली के संयोजक केदार सिंह रावत थे। सभा मे डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिलवाल, चिन्यालीसौड़ ग्रामीण के अध्यक्ष पूनम रमोला आदि कई लोग मौजूद रहे।

-----------------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा