सीएए से किसी का अहित नहींः चमोली

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण देश के किसी भी व्यक्ति का अहित नहीं होने वाला है।

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने देहरा खास में 3 किलोमीटर नाली के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि कुछ लोग समाज में विशेषकर एक समुदाय में भ्रम फैला रहे हैं जबकि अधिनियम केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यको की स्थिति को देखकर बनाया गया है

भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने इस अवसर पर जनता से कहा कि हम  त्याग करने वाले सहिष्णु समाज हैं। हमारे यहां पारसियों, तिब्बतियों व यहूदियों को भी शरण मिली है। विरोध करने वालों को ध्यान से देखेंगे तो यह वही लोग हैं जो 2002 से प्रधानमंत्री मोदी एवं तीन तलाक, धारा 370 व राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं। जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है

पार्षद आलोक कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं कोई भी उनसे कभी भी संपर्क कर  अपनी बात कह सकता है। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, गोपालपुरी, बबली रानी द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र के निर्धन नागरिकों को कंबल वितरित किए गए एवं क्षेत्रवासियों को मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद बांटा गया। इससे पूर्व विधायक चमोली द्वारा आज वार्ड 86 सेवला कला चंद्रबनी में गोरखा संघ धर्मशाला के सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया। देहरा खास कार्यक्रम में राजेंद्र उनियाल, सरदार सोनू सिंह, डॉक्टर हरचरण सिंह कालड़ा, रविंद्र राज अरोड़ा, विनीत बंसल  सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

/

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा