सेंट्रलाइज्ड ट्रेड प्रोसेसिंग सेंटर (सीटीपीसी) का उद्घाटन किया

देहरादून। आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ राकेश शर्मा ने नरीमन पॉइंट, मुंबई में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के सेंट्रलाइज्ड ट्रेड प्रोसेसिंग सेंटर (सीटीपीसी) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सेमुअल जोसेफ और सुरेश खातनहर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर -ट्रेड फाइनेंस राजीव कुमार और बैंक के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीटीपीसी के माध्यम से बैंक को उत्पाद वितरण में दक्षता के उच्च स्तर की सुविधा मिलने लगेगी, परिचालन जोखिम को कम करने का अवसर मिलेगा और साथ ही टीएटी को कम करने और ग्राहक सेवा में और सुधार करने की सुविधा भी हासिल होगी। बैंक ने दस्तावेज रिपॉजिटरी के साथ एक स्वचालित कार्य-प्रवाह समाधान तैनात किया है। सीटीपीसी मुंबई के एक प्रमुख व्यवसाय केंद्र, नरीमन पॉइंट पर स्थित है। इस अवसर पर बोलते हुए राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के मौजूदा दौर में लागत में कमी और प्रभावी जोखिम प्रबंधन किसी भी संगठन के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं हैं। इसके अतिरिक्त, समय-समय पर और प्रभावी नियामक अनुपालन की बदलती-बढ़ती जिम्मेदारी व्यापार संचालन के क्षेत्र में एक चुनौती है। सीटीपीसी चुनौतियों को प्रभावी ढंग से संभालने और लेनदेन बैंकिंग के अगले स्तर पर जाने के लिए तैयार है। ”बैंक जल्द ही चेन्नई में दूसरा सीटीपीसी भी खोलेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग