शांतिकुंज में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


 

-शिविर कर्नल त्रिवेदी के नेतृत्व में 12 जनवरी तक चलेगा

 

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 31 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी हरिद्वार के तत्त्वावधान में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के 650 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।

शिविर का शुभारंभ कैम्प कमाडेण्ट कर्नल यूएस त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर कर्नल त्रिवेदी ने कैडेट्स को एकता व अनुशासन पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दस दिन चलने वाले शिविर  में प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ कैम्प में होने वाली गतिविधियों, फाइरिंग, मैंप रिडिंग, ड्रिल, क्विज, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्वच्छ भारत अभियान आदि में सक्रियता के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर के संचालन के लिए कैप्टन सुशील रावत, मेजर एके शर्मा, सूबेदार मेजर नर बहादुर राणा, प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट, वीके शर्मा, प्रतीम सिंह पॅवार, युद्धवीर सिंह, आशा सिंह सहित आठ जेसीओ एवं 15 एनसीओ अधिकारी शामिल हैं। शिविर के समन्वयक के अनुसार इस शिविर में हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, देहरादून सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के 650 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा