शातिर गिरफ्तार, 90 हजार की नगदी व चोरी मेें प्रयुक्त औजार बरामद


 

देहरादून। धर्मपुर स्थित दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को चोरी किये गये माल व चोरी में प्रयुक्त औजारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिसने पहले भी चोरी, लूट व गैगस्टर के आरोपों में जेल की हवा खायी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 जनवरी को महेंद्र कुमार पुत्र स्व. महावीर प्रसाद निवासी धर्मपुर द्वारा 6 जनवरी की रात को अपनी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा दुकान की छत की टिन काटकर रुपयों की मालाएं एवं गल्ले से नकदी चोरी किए जाने के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त चोरी की घटना एक शातिर चोर द्वारा अंजाम दी गयी है। जो इस समय सहस्त्रधारा क्रांसिग के पास खड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने देर रात उक्त स्थान पर दबिश देकर गोपाल दत्त पोखरियाल पुत्र हरिदत्त पोखरियाल निवासी अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया सारा माल उसके कमरे से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि मैं वर्ष 2011 से 2013 के बीच कोतवाली देहरादून से कई चोरियों में जेल गया था, वर्ष 2016 में थाना सहसपुर से पेट्रोल पंप लूट में जेल गया था, थाना सहसपुर कोतवाली देहरादून में मेरे विरुद्ध चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर के और भी मुकदमे दर्ज हैं। मैं 10 को जेल से छूट कर आया था एवं चक्खु मोहल्ला देहरादून में किराए पर रहकर स्मैक बेचने का काम कर रहा था। इस बीच मैंने छोटी मोटी चोरियां भी की। स्मैक के काम में ज्यादा सजा व रिस्क होने के कारण मैंने दोबारा बड़ी चोरी करने का प्लान बनाया और धर्मपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नब्बे हजार की नगदी व चोरी में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिए है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा