शिवसेना ने फंूका केंद्र सरकार का पुतला, लापता फौजी को बरामद करने की मांग

देहरादून। कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात प्रेमनगर स्थित सैनिक कॉलोनी अंबीवाला निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह के बर्फीले इलाके में फिसलकर पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने के बाद से लापता हो रखे हैं। उन्हे बरामद करने मे केंद्र सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये, केंद्र सरकार की हिला हवाली से शिव सेना मे आक्रोश पनप रहा हैं। 

शिव सेना ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये देहरादून के लैंसडाउन चैक मे मोदी सरकार का पुतला दहन किया। आज दोपहर 12 बजे शिव सेना से जुड़े कार्यकर्ता राज्य उप प्रमुख गौरव खंडेलवाल व दर्शन डोभाल के नेतृत्व मे लैंसडाउन चैक मे एकत्र हुये, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ अक्रामक नारे बाजी करते हुये प्रदर्शन किया और मोदी सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियो की सभा को सम्बोधित करते हुये उपाध्यक्ष संजीव सुजॉय ने कहा की प्रेमनगर स्थित सैनिक कॉलोनी अंबीवाला निवासी भारतीय सेना के 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बीते दिनों से गुलमर्ग के अग्रिम पोस्ट से लापता हैं। आठ जनवरी की शाम से कश्मीर के गुलमर्ग में लापता हुए जवान राजेन्द्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। राजेन्द्र सिंह नेगी के परिवार में माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं जिनका राजेन्द्र सिंह नेगी के गायब होने के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। लेकिन केंद्र सरकार पर उनके आंसुओ का कोई फर्क नहीं पड़ रहा, सरकार ने अभी तक लापता फौजी को तलाश करने के लिये कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये। शिव सेना केंद्र सरकार की हिला हवाली का विरोध करती हैं, और सरकार से मांग करती हैं लापता फौजी राजेन्द्र को तलाश करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाये। प्रदर्शन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुये शिव सेना के जिला महासचिव शिव नारायण ने कहा की केंद्र सरकार यदि समय रहते लापता फौजी की तलाश प्रारम्भ कर देती तो आज उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल ना होता। पूरा देश अपने फौजी भाई की वापसी के लिये दुआ कर रहा हैं। उन्होंने कहा की शिव सेना केंद्र सरकार को चेतावनी देती हैं की यदि समय रहते राजेन्द्र सिंह नेगी की सकुशल वापसी के ठोस कदम नहीं उठाये गये तो, शिव सेना केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर देगी। पुतला फूकने वालों मे मुख्य रूप से राज्य उप प्रमुख गौरव खंडेलवाल, जिला महासचिव शिव नारायण, मनोज सरीन, शामेंद्र मल्ल, वासु गौरव कुमार, दर्शन डोभाल, मंजीत भट्ट, विकास सिह, विजय गुलाटी, रोहित बेदी, नितिन शर्मा, रजत विशनोई, नितिन कुमार, विनोद भट्ट आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग