स्कूलांे के कारण भी लगता है जाम
देहरादून। एक तरफ नये वनवे ट्रैफिक प्लान से सड़कों पर जाम की स्थितियंा पैदा हो रही है वहीं दूसरी तरफ स्कूल के समय अपने बच्चों को छोड़ने व लेने आने वाले निजी वाहनों के कारण भी स्थिति खराब हो जाती है।
दून के तमाम स्कूलों द्वारा अपनी स्कूल बसों की व्यवस्था न किये जाने के कारण परिजन बच्चों को कारों से छोड़ने व लेने स्कूल आते जाते हैं। अगर सभी बच्चों को अलग अलग कारें व स्कूटर छोड़ने व लेने आयेंगे तो ऐसी स्थिति में स्कूलों के आस पास के सड़कों पर वाहनों के दबाव की स्थिति क्या होगी इसे सहज ही समझा जा सकता है। ईसी रोड, सुभाष रोड व राजपुर रोड क्षेत्र में अनेक स्कूल हंै। इन स्कूलों की छुट्टी के समय सड़कों पर लम्बे लम्बे जाम लग जाते हंै। इस बात को न तो इन स्कूलों के प्रशासन समझने को तैयार है और न ही अभिभावक व जिले का प्रशासन।