उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने सीएम, सीएस को दिया ज्ञापन
देहरादून। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण को पत्र द्वारा उपनल कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के दृष्टिगत मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया गया। सर्वोच्च न्यायालय के विचाराधीन वाद कुंदन सिंह बनाम उत्तराखंड सरकार को वापस लिए जाने हेतु अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय के आदेश रिट पिटिशन संख्या 54 ऑफ 2015, दीपा शर्मा बनाम उत्तराखंड सरकार में दिए गए निर्णय के परिपेक्ष्य में उपनल कर्मचारियों को भी चाइल्ड केयर लीव (बाल्य देखभाल अवकाश), पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) इत्यादि का लाभ दिए जाने हेतु अनुरोध पत्र दिया गया है।