उत्तराखंड रोडवेज फास्ट ट्रैक सिस्टम लगाने की कवायद में जुटा

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग भी बसों में फास्ट ट्रैक सिस्टम लगाने की कवायद में जुटा है। इसके बाद उत्तराखंड रोडवेज की किसी भी बस को नेशलन हाईवे पर टोल के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। इससे न सिर्फ आसानी से टोल का भुगतान हो पाएगा, बल्कि टोल पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। उत्तराखंड रोडवेज की लगभग 500 से 600 बसों में यह सिस्टम 15 जनवरी से लागू हो जाएगा। फास्ट ट्रैक सिस्टम से उत्तराखंड रोडवेज को बड़ा फायदा होगा। इसके लिए परिवहन निगम पेटीएम के जरिए बसों पर फास्ट टैग लगाएगा। इस बारे में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि इस सिस्टम के लगने से बसों को नेशलन हाईवे के किसी भी टोल पर नहीं रुकना पड़ेगा। निगम हर महीने 600 बसों के लिए एक करोड़ रुपए सेंट्रल अकाउंट में जमा करेगा। जिस पर निगम को करीब 50 प्रतिशत यानी 50 लाख रुपए कैशबैक के रूप में वापस मिलेगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा