वामपंथी छात्र संगठनों के खिलाफ किया प्रदर्शन
पौड़ी। जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को पौड़ी में प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक नितिन रावत ने कहा कि जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रुकवाने के लिए हिंसा का प्रयोग किया। जिससे कई छात्र-छात्राएं चोटिल हुए है। कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह की हिंसाओं से पठन-पाठन प्रभावित होता है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला सह संयोजक मयूर भट्ट, नगर मंत्री रितिक असवाल, मोहित रावत, वत्सल ममगांई, दीपक रावत, रश्मि नेगी, शुभम पोखरियाल आदि शामिल थे।