वार्ड में घटिया निर्माण कार्य होने पर भड़के लोग

टिहरी। तीर्थनगरी देवप्रयाग के वार्ड तीन के लोगों ने घटिया निर्माण कार्यों पर रोष जताया है। लोगों ने वार्ड में मानक के विपरीत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए डीएम को ज्ञापन भेजा है। तीर्थनगरी देवप्रयाग के वार्ड तीन स्थित प्रमुख बस्ती में नालियों व रास्तों के घटिया निर्माण ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। वार्ड की नालियों से गंदे पानी के लगातार सीढ़ियों से बहने से बदबू व फिसलन बढ़ गयी है।

 इसका खामियाजा बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड निवासी सुदर्शन असवाल व सुशांत बडोला का कहना है कि स्थानीय ठेकेदारों को पालिका के काम सौंपे जाने से यह स्थिति बनी है। शिकायत किये जाने पर पालिका ठेकेदारों पर कार्यवाही के बजाय उनका बचाव करती है। पूर्व सभासद विद्यार्थी पालीवाल का कहना है कि पालिका की भूमिका टेंडर निकालने व ठेकेदारों का भुगतान करने तक सीमित है। पिछले डेढ़ वर्ष से की जा रही शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर डीएम से निर्माण कार्यों की जांच की मांग को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं ईओ बीएस बिष्ट का कहना है कि यदि किसी ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत काम किया गया है तो उसे पालिका ब्लैक लिस्टेड करेगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा