विद्यार्थियों में विज्ञान एवं डिजिटल तकनीकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने को कार्यशाला आयोजित

देहरादून। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क), सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड सरकार के तत्वावधान में लक्ष्य सोसाइटी द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान एवं डिजिटल तकनीकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु देहरादून जिले के 40 विद्यालयों में डिजिटल तकनीकी जागरूकता कार्यशालों एवं प्रतियोगिता परिक्षाओं का आयोजन किया गया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-1 हाथीबडकला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि विजय कुमार यादव (अपर सचिव, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी) द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीक से जुडे कई व्यवहारिक कार्यों के साथ-साथ यह बताया कि सरकार कैसे डिजिटल तकनीकी की सहायता से आम जन तक अपनी योजनाओं को बड़ी आसानी से पहुंचा पा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित दुर्गेश पंत, डायरेक्टर यू-सर्क द्वारा बच्चों को यह बताया कि विज्ञान कैसे मानव की मुशकिलों को आसान कर रहा है। इसी प्रकार विनोद कुमार, डिप्टी कमिशनर, केन्द्रीय विद्यायल संगठन, देहरादून ने भी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने को प्रेरित किया। भारतीय स्टेट बैंक के ज्ञार्नाजन केन्द्र से आये प्रशिक्षक नवीन क्षेघ्त्री (मुख्य प्रबंधक) ने बच्चों को डिजिटल बैंकिग एवं साइबर सुरक्षा से संबंधी विषयों पर तकनीकी बातें बतायी। कार्यक्रम में उपस्थित डी0 एस0 नेगी प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को उनकी आने वाली परिक्षाओं के विषय में एकाग्रता एवं मानोबल बढ़ाये रखने के गुर बताये। ओ0पी0 नौटियाल वैज्ञानिक यू-सर्क द्वारा उपस्थित बच्चों को विज्ञान के नये-नये आयामों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में उपस्थित अन्य सदस्य रामेश्वर सेमवाल सचिव, लक्ष्य सोसाईटी ने भी आयोजन में बड़ी भूमिका निभाई।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा