25 फरवरी को लाॅटरी पद्धति के माध्यम से पट्टों का आवंटन किया जायेगा
हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार की देखरेख में तथा क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत की उपस्थिति में कालाढ़ुंगी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित 49 आवासहीन परिवारों को 25 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे तहसील कार्यालय में लाॅटरी पद्धति के माध्यम से पट्टों का आवंटन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी कालाढ़ुंगी विजयनाथ शुक्ल ने पीएम आवास योजना में चयनित सभी सम्बन्धित व्यक्तियों से निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होने को कहा है। श्री शुक्ल ने बताया कि भूमि आवंटन हेतु लाॅटरी पद्धति प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंनें लाॅटरी पद्धति प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता हेतु गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है।