अन्तर्विभागीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन 29 मार्च को होगा 

देहरादून। सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनैस क्लब की एक आवश्यक बैठक क्लब के अध्यक्ष जीएस भाकुनी के कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में लिए गये निर्णयानुसार क्लब द्वारा 29 मार्च को प्रथम एक दिवसीय अन्तर्विभागीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

 इस प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। पहले आओ के आधार पर देहरादून में स्थित विभागीय मुख्यालय एवं देहरादून परिक्षेत्र में कार्यरत महिला एवं पुरूष कर्मचारी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतिस्पर्धा आयु समूह 40 वर्ष से कम, 40 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से अधिक वर्ग में होनी है। एक खिलाड़ी अधिकतम 03 प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सकता है। तीनों प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियां को चैम्पियनशिप एवं अधिकतम पदक प्राप्त विभाग को चल बेजयन्ती ट्राफी प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विभागीय मुख्यालयों को पत्र प्रेषित कर दिये गये हैं। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग