आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा

देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। अवकाश के दौरान उनको पूरा मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रहीं हजारों कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा। 

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ देने के साथ दो जिलों चमोली और टिहरी के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए सवा चार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी मंजूरी की है। जनपद चमोली के तहसील थराली के गांव कुलिंग के 65 प्रभावित परिवारों के लिए आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग का प्रस्ताव आया था। यह परिवार लंबे समय से पुनर्वास की मांग कर रहे थे। इन परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति 2.76 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसी प्रकार जिला टिहरी गढ़वाल में तहसील बालगंगा के गांव कोट में भूस्खलन से प्रभावित 34 परिवारों को भी राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी कि पुनर्वास समिति 1.44 करोड़ रुपये से इन परिवारों का पुनर्वास करेगी। प्रदेश में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा