अक्सर अनुपस्थित रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

चकराता। चकराता ब्लॉक के एक गांव की आंगनबाड़ी में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका पर अनुपस्थित रहने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत के लोगों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि उनके गांव की आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका पिछले बारह वर्षों से तैनात हैं। लेकिन महिने में सिर्फ एक दिन ही वह केंद्र में आती हैं। उसके बाद लगातार गायब रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुपरवाइजर से भी कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में वीर सिंह, दाताराम शर्मा, अतरु, रतीराम, प्रभुराम, अर्जुन शर्मा, भगतराम, अंतराम, खुशीराम, पातीराम आदि शामिल रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा