अल्लू अर्जुन आ रहे हैं अपनी सुपरहिट फिल्म रेस गुर्रम के साथ बी4यू कड़क पर  

देहरादून,। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं होती और उन्ही सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म रेस गुर्रम इस शुक्रवार शाम 5.00 बजे, आपके पसंदीदा चैनल बी4यू  कड़क देखी जा सकती है। अल्लू अर्जुन की साउथ फिल्म रेस गुर्रम 2014 में रिलीज हुई थी।

 वहीं यूट्यूब पर इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘लकी द रेसर’ नाम से साल 2017 में रिलीज किया गया था। अब तक यह फिल्म 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुकी है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा श्रुति हसन, शाम, सलोनी, प्रकाश राज और रवि किशन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है, सुरेंदर रेड्डी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि सुनील ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म की कुल कमाई 56 करोड़ के आसपास रही थी। अब यह फिल्म टीवी दर्शकों के बीच धमाल मचाने आ रही हैै। फिल्म में अल्लू के साथ उनके भाई की कहानी दिखाई गयी है, जो बड़ा होकर एसीपी बन जाता है लेकिन अल्लू दोस्तों के साथ टाइम पास करने में ही रह जाता है, इसी बीच उसे श्रुति हसन से प्यार हो जाता है। दूसरी तरफ, टिकट के लिए आंखें मूंदे विधायक शिव शिवी (रवि किशन) के अवैध और अपराध के धंधों से परेशान पुलिस विभाग उस पर नकेल कसने की तैयारी करता है। फिल्म में अल्लू का बेजोड़ एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलेवरी देखने को मिलती है. फिल्म में कई लाजवाब एक्शन सीन्स भी देखने को मिलते हैं। बाकी लकी और शिवा रेड्डी के बीच की दौड़ दर्शकों को आखरी तक बांधे रखने में सफल रहती हैं. लकी ने कैसे विधायक (पोसानी) और पुलिस अधिकारी किल बिल पांडे (ब्राह्मी) का इस्तेमाल किया? आखिरकार कौन जीता, यह जानने के लिए देखिये इस शुक्रवार शाम 5.00 बजे, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म रेस गुर्रम सिर्फ बी4यू कड़क पर।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा