बायोडाटा एवं अभिलेखों सहित 24 फरवरी को उपस्थित हों
देहरादून। जज सीडी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून में लीगल एण्ड डिफेन्स कांउसिल सिस्टम का गठन किया गया है जिस हेतु 2 लीगल अस्सिटेंट योग्यता स्नातक एवं शार्टहैण्ड 40 शब्द प्रतिमिनट, 1 डाटा एन्ट्री आपरेटर स्नातक व कम्प्यूटर का पूर्ण ज्ञान, व 1 आफिस पीओन के पदों पर नियुक्ति की जानी है। इच्छुक आवेदक अपने पूर्ण बायोडाटा एवं समस्त अभिलेखों सहित 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।